जय श्री राम साथियों मैं आपका साथी विजय सिंह(wizard of maths) साथियों में काफी समय से विचार कर रहा हूं कि आप लोगों के लिए कुछ नया लेकर के आऊं और उस पर मैं काम भी कर रहा हूं आशा करता हूं ऊपर वाले की कृपा बनी रहे तब बहुत जल्द आपके लिए कुछ नया लेकर आऊंगा क्योंकि किसी विद्वान ने कहा है कि
"इस दुनिया मे नामुमकिन कुछ भी नही, हम वो सब कर सकते हैं जो हम सोच सकते हैं और हम वो सब सोच सकते हैं जो हमने कभी नही सोचा।"
"जिंदगी में जीत और हार तो हमारी सोच बनाती है, जो मान लेता है वो हार जाता है, जो ठान लेता है वो जीत जाता है।"
तो साथियों मैंने अपने टीचिंग अनुभव से यह समझा है कि गणित सीखने का एकमात्र माध्यम अभ्यास इसलिए साथियों मैं यहां पर आपको संख्या पद्धति से संबंधित कुछ प्रश्नों को अभ्यास हेतु दे रहा हूं....
इन प्रश्नों को आप लोग हल करिएगा और अपने दिल ,दिमाग, फेफड़ा, किडनी मैं यह बात बिठा लीजिएगा कि अगर गणित सीखना है तब अभ्यास करना है करना है करना है और करना ही है
आप लोग अपना ध्यान रखें खुश रहिए मां-बाप का सम्मान करते रहिए क्योंकि वह है तो आप है...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें